East Singhbhum News : मृत ठेका मजदूरों के आश्रितों को नहीं मिली नौकरी, नाराजगी

आश्रित महिलाओं ने यूसिल प्रबंधन पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 11:21 PM

जादूगोड़ा. यूसिल जादूगोड़ा में मृत मजदूरों के आश्रितों को 10 दिनों के भीतर नियुक्ति पत्र देने की सहमति बनने के बाद अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किया गया है. इससे आश्रित परिवारों में कंपनी प्रबंधन के प्रति नाराजगी देखी जा रही है. मृत ठेका मजदूरों के आश्रितों ने कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग पर 3 और 4 दिसंबर को मजदूर नेता बाघराय मार्डी के नेतृत्व में यूसिल जादूगोड़ा का मुख्य गेट दो दिनों तक जाम कर दिया था. इस दौरान कंपनी के स्थायी कर्मचारियों के प्रवेश पर भी रोक लगी रही. दो दिनों तक चली त्रिपक्षीय वार्ता में समाधान नहीं निकलने पर घाटशिला के विधायक सोमेश सोरेन की अध्यक्षता में प्रबंधन के साथ बैठक हुई. इसमें मौके पर ही मृतक की आश्रित शर्मिला मुर्मू को स्थायी नियुक्ति पत्र सौंपा गया, जबकि अन्य आश्रित महिलाओं को नियुक्ति पत्र देने के लिए प्रबंधन ने 10 दिनों का समय मांगा था. अब समय सीमा समाप्त हो चुकी है. अभी तक बाकी आश्रितों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है. इस मामले में पूर्व जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी ने बताया कि यूसिल को सौंपे गये पत्र की समीक्षा समिति कर रही है. वहीं यूसिल के वरीय अधिकारी का कहना है कि बोर्ड स्तर पर इस मुद्दे पर सकारात्मक पहल की जा रही है. इन मांगों पर बनी थी सहमति मृतक जॉन माझी के आश्रित को अकुशल श्रेणी में नियुक्ति पत्र, मृतक संविदा कर्मी अर्जुन मुर्मू एवं दारासिंह नायेक के आश्रित को 45 दिनों के भीतर भुगतान, एकल आवेदकों (सिंगल नॉमिनेशन) की नियोजन प्रक्रिया शुरू करना, अर्जित अवकाश की राशि 10 दिनों में भुगतान, 45 दिनों के भीतर नियमित सुरक्षा अभ्यास/ड्रिल, समन्वय समिति की नियमित बैठक, जाम के कारण काम पर नहीं पहुंच पाने वाले मजदूरों को दोषी न ठहराना शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है