East Singhbhum News : सुकुमार मांडी का उप्रावि लायाडीह में ही योगदान जारी रखने की मांग
उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लायाडीह में शुक्रवार को अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की
पटमदा. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लायाडीह में शुक्रवार को अभिभावक व विद्यालय प्रबंधन समिति ने स्कूल में शिक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में मौजूद विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू के समक्ष अभिभावकों व विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों ने स्कूल में कार्यरत शिक्षक सुकुमार मांडी को स्थानांतरित न करने और वर्तमान विद्यालय में ही योगदान जारी रखने की मांग की. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि के समक्ष अभिभावक व स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रबंधन समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया. समिति ने बताया कि सुकुमार मांडी एक कुशल, समर्पित और प्रेरणादायी शिक्षक हैं. उनके विद्यालय में योगदान के परिणामस्वरूप बच्चों की पढ़ाई व उपस्थिति में वृद्धि, खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों व स्वच्छता में सुधार, विद्यालय की छवि और शैक्षणिक वातावरण में सकारात्मक बदलाव हुआ हैं. विद्यालय में नामांकित छात्रों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू ने ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे मेहनती व शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षक को हटाना उचित नहीं होगा. छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग को सही व सकारात्मक निर्णय लेना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
