चाकुलिया : बेटे के इलाज में गरीबी बनी बाधक, मदद की लगायी गुहार

आयुष्मान कार्ड के लिए बेटे का नाम राशन कार्ड में जोड़ने की मांग की

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:35 PM

चाकुलिया. चाकुलिया के बेंद निवासी सत्यकाम गोड़ का इकलौता पुत्र शुभम गोड़ (5) के दिल में छेद है. सत्यकाम पेंटिंग का काम करते हैं. पैसों के अभाव में सत्यकाम अपने पुत्र शुभम का इलाज करने में असमर्थ हैं. सत्यकाम ने बताया कि शुभम की तबीयत हमेशा खराब रहती थी. चिकित्सकों से दिखाने के बाद पता चला कि उसके दिल में छेद है. इसके बाद उसे जमशेदपुर स्थित ब्रह्मानंद अस्पताल ले गया. डॉक्टर ने चेकअप के बाद ऑपरेशन कराने की सलाह दी. उसके ऑपरेशन में लगभग तीन लाख रुपये खर्च होंगे. सत्यकाम के पास इतना पैसा नहीं है. सत्यकाम चाकुलिया के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गौरी शंकर साव के पास पहुंचे. उन्हें राशन कार्ड में अपने बेटे का नाम चढ़ाने का आग्रह किया. एमओ गौरी शंकर साव ने राशन कार्ड में नाम चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एमओ गौरी शंकर साव ने मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना का लाभ लेने के लिए सत्यकाम को चाकुलिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने की सलाह दी. इसके बाद सत्यकाम एवं काजल अपने बीमार पुत्र को लेकर चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. डॉ रंजीत मुर्मू ने जांच के उपरांत मुख्यमंत्री असाध्य रोग योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया की जानकारी दी. डॉ रंजीत मुर्मू ने बताया कि छत्तीसगढ़ स्थित रायपुर में सत्यसाईं हृदय अस्पताल है. यहां बच्चों के हृदय का इलाज नि:शुल्क कराया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version