East Singhbhum News : धालभूमगढ़ स्लीपर फैक्ट्री चालू करने व मजदूरों का बकाया भुगतान की मांग
घनश्याम महतो ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, फैक्ट्री को दोबारा शुरू कराने की मांग
धालभूमगढ़.
झामुमो के पूर्व जिला सचिव सह धालभूमगढ़ रेल स्लीपर फैक्ट्री की मान्यता प्राप्त यूनियन के सचिव घनश्याम महतो ने विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को ज्ञापन सौंपकर अविलंब फैक्ट्री को चालू करने व मजदूरों की बकाया राशि भुगतान कराने की मांग की है. ज्ञापन में कहा गया है कि 2013 से फैक्ट्री में उत्पादन ठप है. प्रबंधन द्वारा न तो फैक्ट्री में क्लोजर नोटिस दिया जा रहा है न ही मजदूरों के बकाये का भुगतान किया जा रहा है. दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में मजदूरों ने ग्रेड रिवीजन एवं अन्य मांगों को लेकर जोरदार आंदोलन किया था. उस समय प्रबंधन ने उत्पादन ठप कर दिया था, जिसके कारण फैक्ट्री लंबे समय से बंद है. बाद में यह मामला श्रम अदालत में गया, जहां मजदूरों की जीत हुई.लेकिन प्रबंधन द्वारा पुनः उच्च न्यायालय में मामला ले जाने से मजदूरों का भुगतान रुक गया. कहा कि स्लीपर फैक्ट्री में लगभग 600 मजदूर काम करते थे. यह फैक्ट्री इस क्षेत्र की लाइफलाइन मानी जाती थी, लेकिन प्रबंधन की हठधर्मिता एवं मनमानी रवैया के कारण आज बंद पड़ी है. इससे कई लोग बेरोजगार हो गये तथा पलायन करने विवश हो गये. उन्होंने विधायक से कहा कि मजदूरों की बकाया पीएफ राशि, ग्रेच्युटी एवं पेंशन स्वीकृति में भी प्रबंधन द्वारा परेशान किया जाता है. पीएफ कार्यालय में सरल तरीके से पेंशन मिलना बहुत ही कठिन कार्य है. उन्होंने विधायक से मांग की है कि मजदूरों के बकाया भुगतान के साथ-साथ फैक्ट्री को चालू कराया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
