जमशेदपुर : मानगो और सीतारामडेरा में 60 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 6 युवक गिरफ्तार

Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा और मानगो में पुलिस ने 60 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में तामुलिया निवासी शिवाजी गोप उर्फ नाडू, बालीगुमा सुखना बस्ती निवासी सर्जन कुमार उर्फ साजन, मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी अता मोहम्मद और मानगो गौड़ बस्ती निवासी टुनटुन यादव शामिल हैं.

By Mithilesh Jha | December 12, 2025 6:05 AM

Crime News Jamshedpur: पूर्वी सिंहभूम के जिला मुख्यालय जमशेदपुर के सीतारामडेरा और मानगो में पुलिस ने 60 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 6 युवकों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को केस का उद्भेदन करते हुए डीएसपी मुख्यालय-1 भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार की रात सीतारामडेरा पार्क में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 15 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ 2 युवक को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों में बाराद्वारी देवनगर राजेंद्र आश्रम में रहने वाला बादल बनिया और ह्यूमपाइप रोड इंद्रानगर निवासी गौरव राम शामिल है.

टकलू लोहर हत्याकांड में भी आरोपी है गौरव राम

गिरफ्तार युवकों के पास से 750 रुपए नकद बरामद हुए. गिरफ्तार गौरव राम पूर्व में भुइयांडीह में टकलू लोहार हत्याकांड में भी आरोपी है. फिलहाल वह जमानत पर जेल से बाहर था. इसके अलावा सीतारामडेरा थाना में एनडीपीएस के 4 केस और साकची थाना में एक केस दर्ज है. इसके अलावा बादल बनिया के खिलाफ सीतारामडेरा और साकची थाना में 8 केस दर्ज है. वह भी जमानत पर जेल से बाहर है.

मानगो सुवर्णरेखा नदी किनारे से 4 युवक पकड़ाये

दूसरी ओर मानगो सुवर्णरेखा नदी किनारे दुर्गा मंदिर के पास बुधवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर चार युवकों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर और 6650 रुपए भी बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार युवकों में तामुलिया निवासी शिवाजी गोप उर्फ नाडू, बालीगुमा सुखना बस्ती निवासी सर्जन कुमार उर्फ साजन, मानगो मुंशी मोहल्ला निवासी अता मोहम्मद और मानगो गौड़ बस्ती निवासी टुनटुन यादव शामिल हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के क्रम में शिवाजी गोप के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर के अलावा 1700 रुपए और मोबाइल जब्त किया गया है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Crime News Jamshedpur: शिवाजी गोप पर मानगो थाने में दर्ज हैं 4 केस

सर्जन कुमार के पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर, 3300 रुपए, अता मोहम्मद के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और 900 रुपए और टुनटुन यादव के पास से 12 पुड़िया ब्राउन शुगर और 750 रुपए एवं मोबाइल बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों में टुनटुन यादव पर मानगो थाना में हत्या समेत 4 केस दर्ज है. शिवाजी गोप पर मानगो थाने में एनडीपीएस के 4 केस दर्ज हैं, जबकि अता मोहम्मद पर एक केस दर्ज है. डीएसपी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि गिरोह में शामिल अन्य युवकों की तलाश की जा रही है.

बबलू और एरिक सैमी की तलाश में जुटी पुलिस

सीतारामडेरा थाना की पुलिस इस मामले में देवनगर मद्रासी पट्टी निवासी बबलू राव और हरि मंदिर के पास रहने वाले एरिक सैमी की तलाश में जुटी है. दोनों फरार हैं. पुलिस के अनुसार, ब्राउन शुगर तस्करी में दोनों की संलिप्तता पायी गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें

29.24 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन गिरफ्तार, 4400 नकद बरामद

Jamshedpur News : जुगसलाई में दुकान में घुसकर ब्राउन शुगर सप्लायर को मारी तीन गोली

29 ग्राम ब्राउन शुगर व 2.80 नकद के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

Jamshedpur News : उलीडीह : 140 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ दो युवक गिरफ्तार