East Singhbhum News : कस्तूरबा स्कूल भवन जर्जर एक बेड पर सोती हैं दो छात्राएं

छात्राओं के अनुपात में शौचालय व बाथरूम की समस्या

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 1:15 AM

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की गालूडीह बराज कॉलोनी स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के कमरों की दीवार में दरार आ गयी है. विद्यालय भवन जर्जर हालत में है. निर्माण के बाद मरम्मत नहीं हुई. कई बार रंग-रोगन हुआ. विद्यालय की वार्डन अंजनी कुमारी ने बताया कि भवन की स्थिति जर्जर होने लगी है. दीवारों में दरारें आने लगी हैं. विभाग को अवगत कराया गया है. विद्यालय में फिलहाल क्षमता से अधिक 525 छात्राएं हैं. इनमें 31 सबर छात्राएं हैं. विद्यालय में अंशकालिक शिक्षिकाएं 7, पूर्णकालीन शिक्षिका 2, प्रतिनियोजित शिक्षिका चार हैं. कुल बिल्डिंग आवासन दो और कक्षा संचालन तीन है. कुल कमरा आवासन 47 और कक्षा संचालन 19 और कुल बेड 259 है. 525 छात्राओं पर बेड 259 है. इससे परेशानी होती है. छात्राओं के अनुपात के अनुसार, शौचालय, बाथरूम की समस्या है. बताया जाता है कि बेड कम रहने के कारण एक बेड पर दो छात्राएं सोती हैं. विभाग के वरीय अधिकारी समस्या से वाकिफ हैं. इसके बावजूद समस्या दूर करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. कस्तूरबा में 525 छात्राएं व बेड 259 है. एक बेड पर दो छात्राएं सोती हैं, तो 518 छात्राओं को सोने मिलेगा. बाकी छात्राएं किसी तरह एडजस्ट करती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है