East Singhbhum News : घाटशिला कॉलेज में सीएलसी के नाम पर वसूली का आरोप

विद्यार्थियों ने मार्च निकालकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा

By ATUL PATHAK | July 17, 2025 11:55 PM

घाटशिला. घाटशिला कॉलेज में स्नातक (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए सीएलसी (कॉलेज लिविंग सर्टिफिकेट) के नाम पर अनुचित शुल्क लेने के खिलाफ गुरुवार को छात्रों ने मोर्चा निकाला. छात्र प्रतिनिधि रीमा मुंडा और रघुनाथ हांसदा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ की अनुपस्थिति में ज्ञापन सौंपा. छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन उन विद्यार्थियों से भी सीएलसी शुल्क ले रहा है, जिन्होंने इंटर की पढ़ाई इसी कॉलेज से की है. छात्रों ने कहा कि ये अन्याय है. इससे विद्यार्थियों पर अनावश्यक आर्थिक बोझ पड़ रहा है. नामांकन प्रक्रिया बाधित हो रही है. अबतक वसूले गये शुल्क को वापस करने की मांग की. बिना सीएलसी शुल्क के नामांकन लिया जाये. छात्रों ने चेतावनी दी कि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो चरणबद्ध उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. इसकी जिम्मेदारी कॉलेज और अनुमंडल प्रशासन की होगी. ज्ञापन सौंपने वालों में छात्र प्रतिनिधि दुलाल हेंब्रम, सुजीत जाना, रोहित भगत, अजय, एमडी राहिफ समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है