East Singhbhum News : ”झारखंड में आदिवासी समाज का अस्तित्व खतरे में, धर्म परिवर्तन चिंता का विषय”

नारदा में छऊ नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हुए शामिल

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 16, 2025 11:52 PM

हरिणा.पोटका प्रखंड के अंतर्गत नारदा गांव में एसएमपी यूथ क्लब की ओर से वार्षिक छऊ नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री श्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. यहां आयोजित छऊ नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिये आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंचे.

मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने कहा कि आदिवासी समाज बड़ा शांतिप्रिय समाज है, इस समाज का अपना पारंपरिक सामाजिक, धार्मिक एवं सांस्कृतिक व्यवस्था है, जिसके अनुसार समाज का संचालन होता है, परंतु झारखंड में अब आदिवासी समाज का अस्तित्व खतरे में है, इसका मुख्य कारण यहां तेजी से हो रहे धर्म परिवर्तन एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा आदिवासी लड़कियों को शादी कराकर गैर कानूनी ढंग से उनके जमीन को हथियाना है.

आदिवासी समाज को एकजुट हो

उन्होंने कहा कि आज पूरे झारखंड में भोले भाले आदिवासियों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराकर ईसाई बनाया जा रहा है. इसलिए अब समय आ गया है कि आदिवासी समाज को एकजुट होकर अपनी रूढ़ीवादी व्यवस्था को छोड़ कर दूसरे धर्म को अपनाने एवं दूसरी जाति में विवाह करने वाले को आरक्षण का लाभ नहीं मिले इसके लिए हमें एक ओर लडाई लड़नी होगी. अन्यथा जिस रफ्तार से आदिवासियों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा है एक दिन ऐसा भी आएगा कि गाँव के जाहेरथान, देशाउली एवं सरना स्थल में पूजा करने के लिए एक भी आदिवासी नहीं बचेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा के युवा नेता गणेश सरदार,बबलु नाथ सोरेन,हीरो सिंह सरदार समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है