East Singhbhum News : कालिकापुर में नेताजी सुभाष चंद्र का आगमन दिवस मना

कालिकापुर में विशाल जनसभा में नेताजी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया

By ATUL PATHAK | December 5, 2025 11:29 PM

कालिकापुर. पोटका के कालिकापुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आगमन दिवस शुक्रवार को मनाया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम कालिकापुर में विशाल जनसभा में नेताजी की फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. विदित हो कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस 5 दिसंबर 1939 को कालिकापुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालिकापुर में एक आम सभा की थी. जिसमें आसपास गांव से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए थे. सभा की अध्यक्षता कमल लोचन भकत व संचालन अतुल कृष्ण दत्त ने किया था. सभा में करीब 300 महिलाओं ने शंख बजाकर नेताजी का स्वागत किया था. उस समय पोटका के लोगों ने उन्हें मांग पत्र सौंपा था, जिसे पढ़कर नेताजी भावविभोर हो गये थे और लोगों से कहा था कि आजादी भीख मांगने से नहीं बल्कि लड़कर लेनी पड़ती है.

सभा में जिस कुर्सी पर नेताजी बैठे थे, वह कुर्सी, टेबल, टेबल क्लॉथ मांग पत्र, कमल लोचन भकत द्वारा खींची गयी फोटो आज भी कमल लोचन भकत के पौत्र शिक्षक अनुपम कुमार भकत ने अपने घर पर धरोहर के रूप में संभाल कर रखे हुए है. मौके पर मुखिया बाघराय सोरेन, ग्राम प्रधान सुबल चंद्र भकत, नेताजी सुभाष चंद्र उच्च विद्यालय के अध्यक्ष माधव मुर्मू, डॉ हिमांशु कुमार भकत, हितेश भकत, विनीत भकत, मृणाल भकत आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है