East Singhbhum News : उपचुनाव सिर्फ सत्ता की नहीं, आम जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई : सोमेश सोरेन

झामुमो की घाटशिला प्रखंड कमेटी बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में होटल जेएन पैलेस में हुई.

By AKASH | September 9, 2025 12:30 AM

घाटशिला.

झामुमो की घाटशिला प्रखंड कमेटी बैठक सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू की अध्यक्षता में होटल जेएन पैलेस में हुई. बैठक में घाटशिला विस उपचुनाव की रणनीति बनायी गयी. पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चंद्र सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि उपचुनाव केवल सत्ता के लिए नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और सम्मान का संघर्ष है. एक-एक मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना झामुमो कार्यकर्ता का कर्तव्य है. बैठक में बूथवार रणनीति, पंचायतों का जोनल विभाजन और बूथ समितियों को मजबूत करने पर बल दिया गया.

महिलाओं से राजनीति और संगठन में अधिक जिम्मेदारी लेने का आह्वान

महिला शक्ति को समाज परिवर्तन का आधार मानते हुए सोमेश सोरेन ने महिलाओं को राजनीति और संगठन में अधिक जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जैसे घर का अनुशासन मां के हाथ में होता है, वैसे ही समाज और राजनीति की मजबूती में महिलाओं की भूमिका अपरिहार्य है. आगामी चुनावी चुनौती और त्योहारी व्यस्तताओं के बीच दोगुनी मेहनत करने और जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान करने पर जोर दिया. बैठक में प्रखंड अध्यक्ष, महिला मोर्चा की नेत्रियां, वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर कार्यकर्ता रामदास सोरेन है. 60 दिनों की कठिन मेहनत से विजय सुनिश्चित करनी है. कार्यक्रम का संचालन अंपा हेंब्रम ने किया. धन्यवाद ज्ञापन काजल डॉन ने किया. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, पूर्व केंद्रीय सदस्य कान्हु सामंत, गुड़ाबांदा प्रखंड अध्यक्ष सुराय टुडू, धालभूमगढ़ प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन चंद्र हांसदा, खुदीराम हेंब्रम, बाबूलाल मुर्मू, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, छायारानी साव, वकील हेंब्रम, विकास मजूमदार, हीरा सिंह, बबलू हुसैन, मो जलील, रिंकू सिंह, सत्यजीत कुंडू, सोमेन मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है