3093 यूनिट रक्त संग्रह कर पूर्वी सिंहभूम झारखंड में अव्वल, रांची और धनबाद में कितना हुआ रक्तदान, यहां पढ़ें

Blood Donation Jharkhand: झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर रक्त संग्रह करवाया जा रहा है. इस मामले में पूर्वी सिंहभूम जिला सबसे आगे है. जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 3093 यूनिट रक्त संग्रह किया है. राज्य में थैलेसीमिया, हिमोफीलिया और सिकल सेल के मरीजों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है. इसलिए राज्य के सभी जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप लगाये जा रहे हैं.

By Mithilesh Jha | November 29, 2025 9:41 PM

Blood Donation in Jharkhand: झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 नवंबर 2025 से पूरे राज्य में चलाये जा रहे विशेष रक्तदान अभियान की शनिवार को समीक्षा की गयी. समीक्षा बैठक में बताया गया कि अब तक प्रदेश में कुल 10,098 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है. पूरे राज्य में पूर्वी सिंहभूम जिला 3,093 यूनिट रक्त एकत्र करके पहले स्थान पर रहा. रांची 1,127 यूनिट के साथ दूसरे और धनबाद 729 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रहा. बोकारो में 642 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.

जिला स्वास्थ्य टीम के सामूहिक प्रयास से मिली सफलता

राज्य मुख्यालय ने बताया है कि पूर्वी सिंहभूम की यह उपलब्धि जिला स्वास्थ्य टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने टीम की कार्यशैली की सराहना की. कहा कि निर्धारित लक्ष्य को संगठित प्रयासों से हासिल किया गया है.

Blood Donation in Jharkhand: बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में ब्लड बैंक पदाधिकारी डॉ बिमलेश कुमार, प्रधान लिपिक खुर्रम अहमद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय कुमार, जिला लेखा प्रबंधक सुबोध चौधरी, डेटा प्रबंधक दिलीप कुमार और सत्यम कुमार, जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ राजीव लोचन महतो, तथा सदर अस्पताल के प्रबंधक निशांत कुमार कुणाल उपस्थित थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

थैलेसीमिया, हिमोफीलिया और सिकल सेल मरीजों को नि:शुल्क रक्त

समीक्षा बैठक में सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने बताया कि सदर अस्पताल ब्लड बैंक की ओर से जिले में थैलेसीमिया के 552, हिमोफीलिया के 70 और सिकल सेल एनीमिया के 242 मरीजों को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने ब्लड बैंक से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभियान के दौरान जुटायी गयी हर यूनिट ब्लड की 100 प्रतिशत प्रविष्टि ई-रक्तकोष पोर्टल पर सुनिश्चित की जाये, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके.

इसे भी पढ़ें

उपकरण व डॉक्टर के अभाव में रक्तदान शिविर रद्द

महागामा रेफरल अस्पताल में लगा रक्तदान शिविर, युवाओं ने दिखायी मानवता की मिसाल

प्रोजेक्ट जागृति के तहत जिलेभर में 77 लोगों ने किया रक्तदान

East Singhbum News : रक्तदान से दूसरों की जान बचायी जा सकती है : सोमेश