East Singhbhum News : शिक्षक राष्ट्र का निर्माता हैं : बीडीओ

बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर पटमदा प्रखंड स्तरीय कार्यशाला आयोजित

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 11:20 PM

पटमदा. पटमदा संसाधन केंद्र में मंगलवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत बैक टू स्कूल कैंपेन को लेकर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन जिप सदस्य, प्रमुख,उपप्रमुख, बीडीओ व बीइइओ द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस दौरान बैक टू स्कूल कैंपेन की गतिविधियों के बारे में बीआरपी अबनी कुमार महंती ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान शत प्रतिशत बच्चों के नामांकन व उपस्थिति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जा रहा. कार्यक्रम में जिला परिषद प्रदीप बेसरा, जिप सदस्य खगेंद्र महतो, प्रमुख बालिका सोरेन, बीईईओ प्रभाकर कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी शकुंतला महतो आदि उपस्थित थे. मौके पर डुंगडुंग के बीडीओ शशि नीलिमा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है, समाज का रीढ़ है. आपको उन बच्चों की जिम्मेदारी मिली है, जिनका सहारा केवल आप हो वे सभी ऐसे परिवार से आते हैं, जो आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से है जिनके भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी आप पर है.

कोट

सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा से ही संभव हो सकता है. विद्यालय एक मंदिर है और शिक्षक उन बच्चों के लिए भगवान होता है. शिक्षा से ही चरित्र निर्माण होता है.

-डॉ राजेंद्र कुमार दास,सीओ

सभी समस्याओं का समाधान शिक्षा से ही संभव हो सकता है. विद्यालय एक मंदिर है और शिक्षक उन बच्चों के लिए भगवान होता है. शिक्षा से ही चरित्र निर्माण होता है.

-डॉ राजेंद्र कुमार दास,सीओB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है