East Singhbhum News : उप मुखिया के पति की पिटाई के आरोप में भाजपा नेता हराधन सिंह गिरफ्तार

सत्ताधारी दल के इशारे पर पुलिस कर रही कार्रवाई : चंडीचरण

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 11:45 PM

गालूडीह. उलदा पंचायत की उप-मुखिया आशारानी महतो के पति तारापद महतो की पिटाई के आरोप में गालूडीह पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी भाजपा नेता हराधन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य नामजद आरोपी दीपक राय ने भी दोपहर में घाटशिला कोर्ट में सरेंडर कर दिया. हराधन सिंह को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच करायी. फिर कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसके साथ सरेंडर करने वाले दीपक राय को भी न्यायिक हिरासत में भेजा गया. अन्य आरोपी चंदन गिरी, राजेश कर्मकार, हीरालाल महतो, एक अज्ञात पुलिस पकड़े से बाहर हैं.

शादी समारोह में तारापद महतो की हुई थी पिटाई :

जानकारी हो कि 25 नवंबर की रात पुतड़ू गांव में आयोजित एक शादी समारोह में उप मुखिया के पति तारापद महतो पर भाजपा नेता हराधन सिंह, चंदन गिरि, दीपक राय, राजेश कर्मकार, हीरालाल महतो और एक अज्ञात ने भाजपा का पैसा लेकर जेएलकेएम के लिए उप चुनाव में काम करने का आरोप लगाकर लात-घूंसों से पिटाई करने का आरोप है. इसमें तारापद महतो गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना के दूसरे दिन सुबह 26 नवंबर को उन्होंने गालूडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने तारापद महतो के बयान पर कांड संख्या 31/ 25, भादवि की धारा 126 (2)/, 115 (2)/, 117 (1)/, 109/ 3(5) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. जेएलकेएम नेता रामदास.

भाजपा समर्थकों ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया

गिरफ्तारी की सूचना मिलने पर भाजपा जिलाध्यक्ष चंडीचरण साह अपने समर्थकों के साथ कोर्ट पहुंचे. उन्होंने कहा कि यह कोई बड़ा मामला नहीं था, लेकिन इसे जान बूझकर तूल दिया गया है. गालूडीह थाना पुलिस सत्ताधारी दल के इशारे पर कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जिला महामंत्री हराधन सिंह के साथ पूरा भाजपा परिवार खड़ा है. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश साव, सत्या तिवारी, अमरदीप शर्मा, मंटू सिंह, जयंत घोष, अनूप दास, साकेत अग्रवाल, कृष्णा शर्मा, सत्य नारायण पुष्टि, प्रदीप शर्मा, विक्रम साव समेत काफी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है