East Singhbhum News : चंदना इलेवन को छह विकेट से हरा बिंदास इंडियंस टीम बनी चैंपियन
बोड़ाम : शुक्ला क्रिकेट मैदान में रसिकनगर पंचायत ट्रॉफी प्रतियोगिता आयोजित
बोड़ाम
. बोड़ाम के शुक्ला क्रिकेट मैदान में रसिकनगर पंचायत क्रिकेट कमेटी की ओर से दो दिवसीय रसिकनगर पंचायत ट्रॉफी प्रतियोगिता सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. प्रतियोगिता में रसिकनगर पंचायत की चार टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को चंदना इलेवन व बिंदास इंडियंस के बीच खेला गया. इसमें बिंदास इंडियंस के कप्तान जगदीश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चंदना इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 4 विकेट पर 120 रन बनाया. चंदना इलेवन के ओपनर बल्लेबाज अनूप महांती ने 41 रन (13 गेंद में 2 चौके, 5 छक्के) और भोटी ने 61 रन (21 गेंद में 3 चौके,7 छक्के) बनाए. 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे बिंदास इंडियंस ने 7.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बनाकर मैच जीत लिया.बिंदास इंडियंस के बल्लेबाज इम्तियाज ने सर्वाधिक 60 रन (29 गेंद, 5 चौके 6 छक्के) व संजय ने 29 रन बनाये. रोमांचक फाइनल मुकाबला में बिंदास इंडियंस 6 विकेट से मैच जीतकर कर रसिकनगर पंचायत ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. विजेता बिंदास इंडियंस को 18000 रुपये व एक ट्रॉफी व उपविजेता चंदना इलेवन को 14000 रुपये व एक ट्रॉफी मुख्य अतिथि रसिकनगर पंचायत सनातन सिंह ने देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अनूप, सचिन, विजय, अकाश, कृष्ण, मनोज, संजय, देव, शिवप्रसाद का अहम योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
