East Singhbhum News : बासुकी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आज, मैच कल से होगा

31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की तिथि में कुछ अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया

By ATUL PATHAK | December 5, 2025 11:39 PM

घाटशिला. मऊभंडार हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के तत्वावधान में होने वाली 31वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह की तिथि में कुछ अपरिहार्य कारणों से बदलाव किया गया है. शनिवार (छह दिसंबर) की दोपहर 2 बजे उद्घाटन होगा. समारोह के मुख्य अतिथि एचसीएल/आइसीसी के कार्यकारी निदेशक श्याम सुंदर सेठी होंगे. वहीं, जीएम (प्रोजेक्ट माइंस) डीके श्रीवास्तव, डीजीएम डॉ डीडी बर्मन, डीजीएम (मैकेनिकल) जेपी मिश्रा और डीजीएम (माइंस) नरेंद्र जांगड़े भी उपस्थित रहेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद आसीसी इलेवन और बनकाटी इलेवन के बीच इनॉग्रेशन फ्रेंडली मैच खेला जायेगा. 7 दिसंबर की सुबह 9:30 बजे होने वाले शुरुआती लीग मैच में आइसीसी इलेवन मऊभंडार बनाम जमशेदपुर टाइटंस आमने-सामने होंगे. दोपहर 2 बजे भूमिपुत्र धरमबहाल बनाम भूमिपुत्र धरमबहाल के बीच खेल जायेगा.

28 दिसंबर को खेला जायेगा फाइनल:

गोपालपुर के पूर्व मुखिया सह मजदूरों के मसीहा बासुकी सिंह की याद में टूर्नामेंट तीन दशक से हो रहा है. स्थानीय खिलाड़ी के साथ-साथ बाहरी राज्यों के खिलाड़ी भी खेलते हैं. फाइनल 28 दिसंबर, शाम 6 बजे (फ्लडलाइट में) खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है