East Singhbhum News : ग्रामसभा को सशक्त बनाने पर जोर
घाटशिला में जिला स्तरीय ग्राम प्रधानों का मिलन समारोह
घाटशिला. घाटशिला के राजस्टेट स्थित दुर्गा मंडप में पूर्वी सिंहभूम जिला स्तरीय ग्राम प्रधानों का मिलन समारोह बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता घाटशिला के ग्राम प्रधान बादल चौधरी ने की, जबकि समाजसेवी अमित महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. इस दौरान ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए अमित महतो ने कहा कि ग्रामसभा को सशक्त बनाने और पेसा कानून के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ग्राम प्रधानों को जागरूक और संगठित होना होगा. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक ग्राम प्रधानों को एकजुट होकर जनहित में पहल करनी चाहिये.
पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की जिला कमेटी गठित:
मिलन समारोह में पारंपरिक ग्राम प्रधान संघ की जिला कमेटी का गठन किया गया. ग्राम प्रधानों ने सर्वसम्मति से अरुण बारिक को जिलाध्यक्ष चुना. हेमंत भक्त और जुगल किशोर सिंह सरदार को उपाध्यक्ष, मृत्युंजय महतो को महासचिव, भूषण महतो और हिमांशु महतो को सचिव, बादल चौधरी को कोषाध्यक्ष और कमलकांत गोप को सह-कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया. इसके अलावा वृंदावन दास, सुभाष चंद्र सिंह, भूचेन वाहा, शंभूनाथ सोरेन, बनावली महतो, विनोद बिहारी नायक, दुर्गा पद धीर, देवेंद्र सिंह, शिवचरण सिंह केसरी, मोहन महतो आदि को जिला कमेटी का सदस्य बनाया गया. समारोह की अध्यक्षता कर रहे बादल चौधरी ने नवचयनित कमेटी की घोषणा की और संगठन को मजबूत करते हुए गांवों की विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
