East Singhbhum News : जर्जर आवासों में रह रहे सबर शंकर ने प्रशासन से लगायी गुहार

घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित गहनडीह सबर बस्ती में करीब 40 सबर परिवार रहते हैं

By ATUL PATHAK | December 3, 2025 12:10 AM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की काशिदा पंचायत स्थित गहनडीह सबर बस्ती में करीब 40 सबर परिवार रहते हैं. इनकी कुल संख्या लगभग 200 है. बस्ती में कई परिवारों को प्रधानमंत्री, अबुआ आवास और प्रधानमंत्री जनमन आवास का लाभ मिला है. कुछ को पुराने इंदिरा आवास का फायदा मिला था. कई परिवार आज भी जर्जर घरों में रहने को विवश हैं. आग से पीड़ित राजू सबर की मदद करने पहुंचे सरकारी पदाधिकारी ने शंकर सबर को राजू सबर समझ लिया. शंकर सबर ने अपनी पीड़ा रखते हुए कहा कि हम तीन से चार परिवार जर्जर घर में रहते हैं. घर कभी भी गिर सकता है. बरसात में बेहद परेशानी हुई. अब ठंड में हवा चलने पर पूरा घर कांपता है. शंकर सबर ने बताया कि उनका आवास अत्यधिक पुराना हो चुका है. परिवार लगातार संकट में है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गहनडीह सबरबस्ती के अधिकतर लोग ट्रैक्टर ड्राइवर, अन्य ड्राइविंग कार्य या ईंट भट्ठा में मजदूरी कर गुजर-बसर करते हैं. यहां की सबसे बड़ी समस्या पेयजल संकट है. झामुमो कार्यकर्ता राजहंस मिश्रा ने शंकर सबर से मुलाकात की. आश्वासन दिया कि इस मामले को स्थानीय विधायक सोमेश चंद्र सोरेन तक पहुंचाया जायेगा.

राजू सबर को मिलेगी सरकारी सुविधा : सीओ.

घाटशिला की सीओ निशांत अंबर ने बताया कि राजू सबर का घर जल गया. पूरी रिपोर्ट जिला मुख्यालय भेज दी गयी है. आपदा राहत को लेकर जिला स्तर पर प्रस्ताव भेज दिया गया है. सरकारी सुविधा दिलाने की दिशा में पूरी पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है