East Singhbhum News : पूर्व कर्मियों नेे की आठ दिसंबर से अनिश्चितकालीन जाम की घोषणा
बैठक में एचसीएल व साउथ वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (जिंदल) प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला
जादूगोड़ा. राखा कॉपर दुर्गा पूजा मैदान में रविवार को भूतपूर्व कर्मचारी व आश्रित संघ की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में भारी संख्या में पूर्व कर्मचारी, आश्रित और समर्थक मौजूद थे. बैठक में एचसीएल व साउथ वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड (जिंदल) प्रबंधन के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला. उपस्थित सदस्यों ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन द्वारा बाहरी मजदूरों को काम पर लगाया जा रहा है, जबकि स्थानीय भूतपूर्व कर्मचारियों और उनके आश्रितों को रोजगार देने के पूर्व में किए गए वादे का पालन अब तक नहीं किया गया है. इससे क्षेत्र के मजदूरों में रोष बढ़ता जा रहा है. बैठक में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि कंपनी के अधिकारी मनमाने ढंग से काम कर रहे हैं. स्थानीय युवाओं और पूर्व कर्मचारियों के आश्रितों की अनदेखी कर बाहरी लोगों को तरजीह देना कंपनी की नीतियों और वादों के खिलाफ है. उपस्थित सदस्यों ने साफ कहा कि अब धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है और यदि प्रबंधन ने तुरंत हस्तक्षेप कर रोजगार संबंधी मुद्दों का समाधान नहीं किया, तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे. कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आगामी 8 दिसंबर से माइंस गेट पर अनिश्चितकालीन जाम किया जायेगा. इस दौरान माइंस के सभी कार्य ठप रहेंगे और कंपनी को किसी भी तरह का संचालन करने नहीं दिया जायेगा. कमेटी ने चेतावनी दी कि जब तक स्थानीय भूतपूर्व कर्मचारियों और आश्रितों को रोजगार का ठोस व लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. बैठक में मनोज प्रताप सिंह, विश्वनाथ शर्मा, लिटा राम मुर्मू, विश्वजीत कर्मकार, ओमियों महतो, मुचि राम मुर्मू, सुखलाल हेंब्रम, सपन महतो सहित कई अन्य सदस्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
