East Singhbhum News : जाहेरगाढ़ की घेराबंदी शुरू नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने पार्क निर्माण रोका
मानुषमुड़िया में दो साल पहले पार्क व जाहेरगाढ़ की बाउंड्री का शिलान्यास हुआ था
बरसोल. बहरागोड़ा के मानुषमुड़िया में पार्क निर्माण के लिए दो साल पहले जनप्रतिनिधियों ने शिलान्यास किया था. उसके साथ जाहेरगाढ़ की चहारदीवारी निर्माण का शिलान्यास भी हुआ था. पार्क लगभग तैयार है, लेकिन जाहेरगाढ़ की चहारदीवारी को लेकर अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे जाहेरगाढ़ कमेटी ठगा महसूस कर रही है. शुक्रवार को कालापाथर पंचायत के मुखिया शिव चरण हांसदा और जाहेरगाढ़ कमेटी के सोमाय मुर्मू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पार्क निर्माण कार्य को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि जाहेरगाढ़ स्थान में चहारदीवारी बनाने को लेकर बात हुई थी. शिलान्यास के बाद काम नहीं हुआ. जबतक चहारदीवारी बननी शुरू नहीं होगी, तब तक पार्क का काम बंद रहेगा. इसे लेकर सोमाय मुर्मू ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर जांच की मांग की. शुक्रवार को मुखिया व रेंजर के बीच दूरभाष पर बात हुई, लेकिन इसका कोई हल नहीं निकलने पर काम बंद करा दिया गया. बताया गया कि पहले जाहेरगाढ़ में चहारदीवारी का काम शुरू होगा, उसके बाद पार्क का काम चालू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
