East Singhbhum News : क्रिजल कंपनी पर मजदूरों की मजदूरी रोकने का आरोप

मजदूरों ने भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन को सौंपा ज्ञापन, बकाया भुगतान दिलाने की मांग की

By ATUL PATHAK | December 12, 2025 11:36 PM

जादूगोड़ा.

मुर्गाघुटू पंचायत के रोआम मौजा के जियाडा आवंटित भूमि पर संचालित क्रिजल स्टार्च एग्रिको प्राइवेट लिमिटेड एक बार फिर विवादों में है. कंपनी में काम करने वाले मजदूरों ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार नीपु सिंह ने तीन माह से मजदूरों को मजदूरी नहीं दी है. इसकी शिकायत को लेकर मजदूरों ने शुक्रवार को भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन को ज्ञापन सौंपकर बकाया भुगतान दिलाने की मांग की. भाजपा नेता बाबूलाल सोरेन ने कहा कि कंपनी के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें मिलती रही हैं. कंपनी के एचआर विनय किशोर के मुताबिक कंपनी की ओर से ठेकेदार को पूरा भुगतान किया जा चुका है. एडवांस राशि भी दी गयी है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार से बात कर मजदूरों को जल्द मजदूरी दिलायी जायेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में हरेलाल सोरेन, रिंकू साहू, सुभाष हांसदा, विकास सिंह, जगत मुर्मू, धीरेन पात्रो समेत अन्य मजदूर शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है