East Singhbhum News : शहीदों के परिवारों संग खड़ी रहती है आजसू पार्टी : तिवारी

शहीद भजोहरि महतो व गोमा सिंह के सम्मान में फुटबॉल मैच

By ATUL PATHAK | July 20, 2025 11:45 PM

पटमदा. आजसू पार्टी ने रविवार को चांदनी चौक गुरमा हाट मैदान में शहीद भजोहरि महतो व गोमा सिंह केसम्मान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया. मौके पर मुख्य अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो, पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो, जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे. इस दौरान शहीद भजोहरि महतो व गोमा सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. मांडू विधायक ने कहा कि आजसू पार्टी हमेशा शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी रही है. पूर्व मंत्री सहिस ने कहा कि आजसू पार्टी शहीदों को सम्मान देना जानती है. अन्य पार्टियां शहीदों का इस्तेमाल कर सत्ता पाना जानती हैं. इसके बाद फुटबॉल मैच में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में स्वप्न कुमार सिंहदेव, वनबिहारी महतो, सागेन हांसदा, अमल महतो, संजय मलाकार, अप्पू तिवारी, संजय सिंह, धर्मबीर सिंह, कुणाकार महतो, मंगल, राकेश, ललन, चन्द्रेश्वर पांडेय, ठाकुर दास महतो, निरंजन महतो, शैलेन्द्र सिन्हा, राजेश, मनु महतो, समरेश, ललित मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है