East Singhbhum News : यूसिल प्रबंधन व ठेका मजदूरों में सहमति, हड़ताल समाप्त

जादूगोड़ा. करोड़ों का उत्पादन प्रभावित, नाइट शिफ्ट से काम पर लौटेंगे ठेका मजदूर

By ATUL PATHAK | December 4, 2025 11:49 PM

जादूगोड़ा . जादूगोड़ा स्थित यूसिल में ठेका मजदूरों की दो दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल गुरुवार शाम में समाप्त हो गयी. मजदूर संगठनों और यूसिल प्रबंधन के बीच जिला प्रशासन की मध्यस्थता में हुई विस्तृत वार्ता के बाद सहमति बनी. इसके बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की गयी. प्रबंधन की ओर से निर्देश जारी कर दिया गया है कि सभी ठेका व स्थायी कर्मचारी गुरुवार की नाइट शिफ्ट से कार्य पर लौट जायेंगे.

उत्पादन, सफाई व्यवस्था और अस्पताल सेवाएं प्रभावित:

हड़ताल का असर जादूगोड़ा माइंस में देखने को मिला. बुधवार और गुरुवार को खदान से जुड़े लगभग सभी महत्वपूर्ण कार्य ठप रहे. अयस्क ढुलाई, केनासिंग, परिवहन, पिसाई, डिस्पैच और उत्पादन जैसे प्रमुख सेक्शन बंद रहने से कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. दो दिनों का उत्पादन रुकने से यूसिल को करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है. सप्लाई चेन बाधित होने से बाहरी ठेका कंपनियों और ट्रांसपोर्टरों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ा. सफाई कर्मियों के कार्य बहिष्कार का सबसे गंभीर प्रभाव यूसिल अस्पताल में दिखा. इमरजेंसी वार्ड, बाथरूम और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में गंदगी फैलने से मरीजों व परिजनों को भारी असुविधा हुई.

कई मुद्दों पर मिला समाधान का भरोसा

गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला प्रशासन, यूसिल प्रबंधन और श्रमिक प्रतिनिधियों के बीच कई अहम बिंदुओं पर सहमति बनी. प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि सभी मुद्दों का निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जायेगा.

बैठक में इन मुद्दों पर बनी सहमति

मृतक ठेका कर्मियों के आश्रितों को डेथ क्लेम इंश्योरेंस, इडीएलआइ और अन्य बीमा लाभ निर्धारित समय सीमा के भीतर उपलब्ध कराने पर सहमति.

इएल भुगतान, अवकाश कटौती और अन्य श्रम मामलों के त्वरित समाधान का आश्वासन.

खदान परिसर में सुरक्षा मानकों को और सख्ती से लागू करने पर सहमति.

जिन मामलों में दस्तावेज अधूरे हैं, उन्हें तय समय सीमा में पूरा कर आगे की कार्रवाई करने पर सहमति

लंबित नियुक्ति से जुड़े मामलों को नियमानुसार शीघ्र निष्पादित करने का निर्णय.

आंदोलन से जुड़े मामलों की लगातार समीक्षा के लिए समन्वय समिति के गठन का निर्णय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है