East Singhbhum News : सिसदा गांव में चल रहा था अवैध पत्थर खनन, विभाग ने जब्त किया वाहन

पत्थर व्यवसायी के खिलाफ पटमदा थाना में मामला दर्ज होगा : खनन इंस्पेक्टर

By MANJEET KUMAR PANDEY | April 16, 2025 11:55 PM

पटमदा.पटमदा थाना की लावा पंचायत के सिसदा गांव में जिला खनन इंस्पेक्टर अरविंद उरांव के नेतृत्व में बुधवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी में अवैध पत्थर खनन किया जा रहा था. उन्होंने अवैध रूप से खनन करते पत्थर खदान से एक वाहन को जब्त किया. जिला खनन इंस्पेक्टर के साथ पटमदा डीएसपी वचनदेव कुजूर, सीओ डॉ राजेंद्र दास, थाना प्रभारी करम पाल भगत आदि शामिल थे. खनन इंस्पेक्टर श्री उरांव ने बताया कि ठनठनी घाटी और सिसदा गांव से अवैध खनन की लगातार सूचना मिल रही थी. इसी कड़ी में प्रशासन के साथ पत्थर खदानों का निरीक्षण किया गया. इसमें ठनठनी घाटी स्थित खदान में किसी तरह की गतिविधि नहीं मिली, जबकि सिसदा गांव स्थित एक खदान में खनन की जानकारी मिली थी. उसी खदान से एक वाहन को जब्त किया गया है.

एरिया इको सेंसेटिव जोन में

खनन इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच में पता चला कि सिसदा गांव निवासी अभिनव सिंह से रैयती जमीन को लीज पर लेकर जमशेदपुर निवासी सुभाष शाही पिछले कई वर्षों से खनन का काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह एरिया इको सेंसेटिव जोन में आता है. जिला प्रशासन ने 2014 से ही सेंसेटिव क्षेत्रों में खनन के कार्यों पर रोक लगा दिया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में पत्थर व्यवसायी सुभाष शाही के खिलाफ पटमदा थाना में प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. प्रशासन के इस अभियान से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा है.

धड़ल्ले से क्रशर मशीन का संचालन

पटमदा की ठनठनी घाटी के आसपास आये दिन पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से चल रहे पत्थर खनन की सूचना पर विगत दिनों सीओ डॉ राजेंद्र कुमार दास एवं पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने खदान के आसपास जेसीबी से ट्रेंच खुदवा दिया था. सीओ ने बताया कि पटमदा के गाड़ीग्राम क्षेत्र में 4 से 5 क्रशर वैद्य रूप से चलाये जाते हैं, जो लाइसेंसी हैं. पर उन क्रशर मालिकों के पास अपना कोई पत्थर खदान नहीं है. इसके बाद भी धड़ल्ले से क्रशर मशीन का संचालन जारी है.

ग्रामसभा में पारित कर जमीन लीज पर ली : सुभाष शाही

खदान मालिक सुभाष शाही ने बताया कि छापामारी की गयी खदान अवैध नहीं है, बल्कि उनके द्वारा जमीन मालिक अभिनव सिंह से 5 वर्षों के लिए रैयती जमीन लीज पर लिया गया है. शेड्यूल एरिया होने के कारण ग्रामसभा में पारित कर जमीन लीज में ली गयी है. खदान में दर्जनों मजदूर काम करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है