East Singhbhum News : नीतियों के खिलाफ संघर्ष ही खुदीराम को सच्ची श्रद्धांजलि
घाटशिला कॉलेज में खुदीराम बोस की जयंती पर एआइडीएसओ ने श्रद्धांजलि दी
घाटशिला. शहीद खुदीराम बोस की 136वीं जयंती पर एआइडीएसओ घाटशिला कॉलेज कमेटी ने बुधवार को श्रद्धांजलि सभा सह परिचर्चा आयोजित की. इसकी अध्यक्षता कॉलेज कमेटी की सचिव रीमा मुंडा ने की. इसमें बड़ी संख्या में छात्र-युवा उपस्थित रहे. सभा की शुरुआत छात्राओं ने खुदीराम बोस के तस्वीर पर पुष्प अर्पित व नमन कर की. छात्र नेता दुलाल हेंब्रम ने कहा कि खुदीराम का संघर्ष केवल ब्रिटिश शासन के खिलाफ नहीं, बल्कि हर तरह के शोषण और असमानता के खिलाफ था. रघुनाथ टुडू ने कहा कि आज शिक्षा व्यवस्था बाजारवाद की ओर बढ़ती जा रही है. फीस वृद्धि व निजीकरण छात्र हित पर आघात है. एआइडीएसओ के जिलाध्यक्ष सुबोध कुमार माहली ने कहा कि नौजवानों की जिम्मेदारी है कि वे शिक्षा को व्यापार बनने से रोकने और इसे मौलिक अधिकार बनाने के आंदोलन को तेज करें. शोषणकारी नीतियों के खिलाफ संगठित, वैचारिक और वैज्ञानिक सोच के साथ संघर्ष ही खुदीराम को सच्ची श्रद्धांजलि है. कार्यक्रम का समापन दो मिनट के मौन और संघर्ष को तेज करने के संकल्प के साथ किया गया. मौके पर ईश्वर माहली, चंपाई मांडी, शुभोजीत ज्ञातात, रुपाली मुर्मू, पंकज कर्मकार समेत कई छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
