East Singhbhum News : एकता, संघर्ष व पहचान का प्रतीक है स्थापना दिवस : डॉ मिथिलेश

एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में शुक्रवार को झारखंड स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गयी

By ATUL PATHAK | November 14, 2025 11:52 PM

पटमदा. एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय, पटमदा में शुक्रवार को झारखंड स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गयी. इस मौके पर प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार ने कहा कि झारखंड स्थापना दिवस राज्य की एकता, संघर्ष और पहचान का प्रतीक है. विद्यार्थियों को राज्य की सांस्कृतिक विविधता, जनजातीय परंपराओं और ऐतिहासिक योगदान को समझने तथा गर्व के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है. उन्होंने छात्रों को अनुशासन, परिश्रम व सकारात्मक सोच अपनाने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुबोध प्रसाद सिंह, अनीता मुर्मू, तानिया सिंह, रिक्ता मिद्या की भागीदारी उल्लेखनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है