East Singhbhum News : 98 अभ्यर्थियों का चयन 470 शॉर्टलिस्ट किये गये

घाटशिला. रोजगार मेला का विधायक सोमेश सोरेन ने किया उद्घाटन

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 1:16 AM

घाटशिला. घाटशिला के नियोजन सह मॉडल करियर सेंटर में बुधवार को रोजगार मेला का आयोजन हुआ. इसकी अध्यक्षता घाटशिला नियोजन पदाधिकारी चेतन कुमार शर्मा ने की. मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस दौरान नियोजनालय की ओर से अतिथियों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया. रोजगार मेले में 23 स्टॉल लगाये गये थे. इस दौरान 610 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. इनमें से 98 योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया गया, जबकि 470 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. यह जानकारी घाटशिला नियोजन पदाधिकारी चेतन कुमार शर्मा ने दी.

रोजगार सृजन पर जोर दे रही राज्य सरकार :

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य सरकार रोजगार सृजन को लेकर लगातार पहल कर रही है. हाल में 10 हजार से अधिक लोगों को रोजगार दिया गया. झारखंड में नियोजन कार्यालयों के माध्यम से रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. निजी संस्थानों में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की दिशा में प्रयासरत है.

रुआम में उद्योग लगायेंगी कंपनियां :

घाटशिला के रुआम में उद्योग स्थापित करने को लेकर कई कंपनियां कार्य कर रही हैं, जिन्हें सरकार की ओर से सहयोग दिया जा रहा है. रोजगार मेले में झामुमो नेता जगदीश भगत और प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू ने भी युवाओं को संबोधित किया. मौके पर प्रादेशिक नियोजन पदाधिकारी जमशेदपुर ऋतुराज, कालीपदो गोराई, बाबूलाल मुर्मू, राजहंस मिश्रा, मंगल सोरेन, सुशील मार्डी, सोनाराम सोरेन आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है