अमूल्य सरदार को मौन रख कर दी गयी श्रद्धांजलि

नरवा : पोटका के पूर्व झामुमो विधायक स्व. अमूल्य सरदार के श्राद्ध दिवस पर नरवा पहाड़ स्थित यूनियन कार्यालय परिसर में झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.... इस अवसर पर जोहन दास बास्के ने कहा कि स्व. अमूल्य सरदार किसी भी काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2017 4:53 AM

नरवा : पोटका के पूर्व झामुमो विधायक स्व. अमूल्य सरदार के श्राद्ध दिवस पर नरवा पहाड़ स्थित यूनियन कार्यालय परिसर में झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.

इस अवसर पर जोहन दास बास्के ने कहा कि स्व. अमूल्य सरदार किसी भी काम के लिए सरलता से उपलब्ध रहते थे.
मौके पर केंद्रीय सदस्य रोड़ेया सोरेन, विद्या सागर दास, बुधराई टुडू, राजेंद्र सिंह, जीतराय मुर्मू, बापी नमाता, सिंधु किस्कू, बादल भकत, दोरो टुडू, लुगु राम बेसरा, मदन दास, दुखु मुर्मू, बालिया मुर्मू, अनिल हेंब्रम, कैलास कैैवर्त, सुरेंद्र मुखी, घनश्याम भकत, सुखदेव मुखी, रायसन सोरेन, रास बिहारी दास, मुखिया भागीरथी हांसदा आदि उपस्थित थे.