आस्था. बहरागोड़ा के कामेश्वर शिव मंदिर और चाकुलिया के सिमदेश्वर शिव मंदिर में गाजन पर्व
जीभ में त्रिशूल घोंप कर मंदिर पहुंचे भक्त... बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के महुलडांगरी स्थित कामेश्वर शिव मंदिर में बुधवार को कामेश्वर शिव शंभु सेवा कमेटी के तत्वावधान में गाजन पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिन के चार बजे सुवर्णरेखा नदी में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा की. यहां से भोक्ता जीभ में त्रिशूल घोंप कर […]
जीभ में त्रिशूल घोंप कर मंदिर पहुंचे भक्त
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के महुलडांगरी स्थित कामेश्वर शिव मंदिर में बुधवार को कामेश्वर शिव शंभु सेवा कमेटी के तत्वावधान में गाजन पर्व धूमधाम से मनाया गया. दिन के चार बजे सुवर्णरेखा नदी में भोक्ताओं ने स्नान कर पूजा की. यहां से भोक्ता जीभ में त्रिशूल घोंप कर भगवान शिव के प्रति आस्था दिखाते हुए
गाजे बाजे के साथ नाचते-नाचते मंदिर प्रांगण तक पहुंचे. मौके पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. आशीष साव, मानीक दंडपाट, हासा महंती समेत 30 से अधिक भोक्ताओं ने अपनी जीभ में त्रिशूल घोंपा. भोक्ताओं ने मंदिर में परिक्रमा की. इसके बाद भोक्ताओं ने जीभ से त्रिशूल निकाला. नदी में स्नान के बाद कई भोक्ताओं को बैलगाड़ी से मंदिर तक पहुंचाया गया.
गांव के चौकीदार ने ओडि़शा से मिट्टी चोरी की : यहां वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार गांव का चौकीदार गाजन पर्व की पूर्व रात ओड़िशा से पूजा के लिए मिट्टी चोरी कर लाता है. इस साल भी गांव के चौकीदार बुद्धेश्वर नायक ने नदी पार कर ओड़िशा सीमा से मिट्टी चुरा लायी. रात में नदी से गोरिया भार लाया गया. यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है.
कमेटी ने शरबत वितरण किया गया : शिव शंभु पूजा कमेटी द्वारा भोक्ता और ग्रामीणों के बीच शरबत का वितरण किया गया. कमेटी ने भोक्ताओं के नहाने के लिए सूखे तालाब में पानी भरवाया. पूजा को सफल बनाने में 36 मौजा की कमेटी के सेवायत सह अध्यक्ष असित पंडा, सचिव मिंटु पाल, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय साव, भरत घोष, पिंकु पैड़ा, ब्रह्मपद घोष, संजीव घोष, भरत पैड़ा, आशीष घोष, बबलू दंडपाट आदि ने अहम भूमिका निभायी.
