East Singhbhum News : घाटशिला कॉलेज व केयू पीजी विजेता

बहरागोड़ा. कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट

By ATUL PATHAK | December 24, 2025 11:07 PM

बहरागोड़ा. कोल्हान विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट (पुरुष व महिला)-2025 का समापन बुधवार को बहरागोड़ा के वीणापाणि पाठागार स्टेडियम में हुआ. महिला वर्ग के फाइनल में घाटशिला कॉलेज और पुरुष वर्ग के फाइनल में कोल्हान यूनिवर्सिटी पीजी विभाग चैंपियन बना. महिला वर्ग का फाइनल घाटशिला कॉलेज व टाटा कॉलेज चाईबासा के बीच खेला गया. इसमें घाटशिला कॉलेज ने 2-0 से जीत दर्ज की. वहीं, पुरुष वर्ग का फाइनल कोल्हान यूनिवर्सिटी पीजी विभाग व एलबीएसएम जमशेदपुर के बीच हुआ. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. पेनाल्टी शूट आउट में कोल्हान यूनिवर्सिटी ने 5-4 से जीत दर्ज की.

विद्यार्थियों में बेहतर जज्बा : विधायक

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि विधायक समीर कुमार मोहंती ने विजेता, उपविजेता को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि पराजित होने वाले खिलाड़ी घबराएं नहीं. एक दिन आपकी मेहनत रंग लायेगी. कहा कि खेल से खिलाड़ी अनुशासित होते हैं. प्राचार्य डॉ बीके बेहरा ने कहा कि यह प्रतियोगिता ऐतिहासिक रहा. इसके लिये यूनिवर्सिटी के सभी लोग धन्यवाद के पात्र है. मंच का संचालन डीके सिंह ने किया. मौके पर उप प्रमुख मुन्ना होता, प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, निर्मल दुबे, रासबिहारी साहू, जीत वाहन राउत, सुमित माइती, अरुण बारिक आदि उपस्थित थे.

घाटशिला कॉलेज की एथलेटिक्स टीम चैंपियन

घाटशिला

. घाटशिला कॉलेज की मेजबानी में आयोजित कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2025 का बुधवार को समापन हुआ. इसमें घाटशिला महाविद्यालय ने शानदार प्रदर्शन किया. पुरुष व महिला वर्ग में ओवरऑल चैंपियन बना. पुरुष वर्ग में करीम सिटी कॉलेज जमशेदपुर और महिला वर्ग में टाटा कॉलेज चाईबासा उप विजेता रहे. पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट का पुरस्कार करीम सिटी कॉलेज के कमल नायक को, जबकि महिला वर्ग में बेस्ट एथलीट का खिताब रानिक हांसदा को मिला.

समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलानुशासक डॉ राजेंद्र भारती ने आयोजन की सराहना की. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता ने कोल्हान विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है. कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ रणजीत कर्ण, सोना देवी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रजमोहन पाट पिंगुआ, परीक्षा नियंत्रक मिथिलेश सिंह सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे. प्राचार्य डॉ आरके चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संस्थानों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेट्स को धन्यवाद दिया. मौके पर श्याम कुमार शर्मा समेत अन्य लोगों का अहम योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है