East Singhbhum News : हमारा गांव, हमारा राज्य के नारे लगे
पेसा कानून पास होने से खुशी
चाकुलिया. चाकुलिया डाक बंगला परिसर में बुधवार को पूर्वी सिंहभूम माझी परगना महाल ने पेसा दिवस सह ग्राम सभा स्थापना दिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता माझी परगना महाल के प्रखंड अध्यक्ष फागुनाथ हांसदा ने की. मुख्य अतिथि देश विचार सचिव बहादुर सोरेन व विशिष्ट अतिथि महासचिव सुधीर सोरेन उपस्थित हुए. देश विचार सचिव बहादुर सोरेन ने कहा कि झारखंड में पेसा कानून लागू करने के लिए झारखंड उच्च न्यायालय व झारखंड सरकार को महाल की ओर से बधाई. अब उम्मीद है जल्द पेसा कानून झारखंड राज्य में लागू हो जायेगा. हमारे पूर्वजों के समय से स्वशासन व्यवस्था चल रही है.
इसके तहत जल, जंगल और जमीन को संरक्षित रखा जा सकता है. इस दौरान पेसा कानून को लेकर आंदोलन करने वालों को याद किया गया. हमारा गांव हमारा राज्य नारा बुलंद किया गया. मौके पर रामचंद्र सोरेन, फातु मांडी, हरिश्चंद्र माहली, वैद्यनाथ हांसदा, तापस पाल, हिमांशु बेरा, सचिंद्र पाल, सालखान हांसदा, सुनाराम हांसदा, सुनाराम किस्कु, सुनाराम सोरेन, मेघराय मांडी, परमेश्वर मांडी, महेश्वर किस्कु, भरत सिंह मुंडा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
