मौत के मामले में जांच में जुटी पुलिस
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्लैग डंपिंग स्थल पर डंपर से दब कर एक मजदूर की मौत के मामले की खबर प्रकाश में आने के बाद स्थानीय पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गयी है.... थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने सोमवार को डंपिंग स्थल के आसपास जाकर इस मामले में कई लोगों से […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्लैग डंपिंग स्थल पर डंपर से दब कर एक मजदूर की मौत के मामले की खबर प्रकाश में आने के बाद स्थानीय पुलिस गंभीरता पूर्वक जांच में जुट गयी है.
थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान ने सोमवार को डंपिंग स्थल के आसपास जाकर इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की, परंतु अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. मृतक मजदूर कौन था. यह कोई नहीं बता रहा है.
मामले को एक षडयंत्र के तहत दबा दिया गया है. सिर्फ इतनी भनक लगी थी कि मृतक मजदूर बेनाशोल का रहने वाला है, परंतु वह कौन है, उसका नाम क्या है. उनके परिवार के लोग कौन हैं, ऐसे कई सवाल हैं, जिसका खुलासा नहीं हो पाया. न ही लाश मिल पायी.
इससे मामले में रहस्य बरकरार है. इस मामले को लेकर झारखंड स्लैग पीकर यूनियन के सदस्य भी गंभीर हैं, परंतु यहां स्लैग से लोहा चुनने वाले मजदूर कहते हैं एक मजदूर की मौत हुई है और एक महिला मजदूर घायल हुई थी.
