मरम्मत की मांग पर दिया धरना
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के गम्हरिया चौक के पास सोमवार को जिला संगठन सचिव आदित्य प्रधान के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने एनएच 6 मरम्मत की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. झामुमो कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखी तख्यितां और मुंह पर पट्टी बांधे हुए थे. झामुमो नेताओं ने कहा कि बदहाल सड़क से […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के गम्हरिया चौक के पास सोमवार को जिला संगठन सचिव आदित्य प्रधान के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने एनएच 6 मरम्मत की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. झामुमो कार्यकर्ता अपने हाथों में नारे लिखी तख्यितां और मुंह पर पट्टी बांधे हुए थे.
झामुमो नेताओं ने कहा कि बदहाल सड़क से उड़ती धूल से ग्रामीणों की जिंदगी परेशानी का सबब बनी है. लोग कई बीमारियों से ग्रसित हैं. जन- जीवन प्रभावित हो रहा है.सड़क की दुदर्शा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है. अगर सड़क की जल्द मरम्मत नहीं होती है, तो इस पंचायत के लोक पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे और सड़क को काटने पर बाध्य होंगे.
झामुमो नेताओं ने मांग की कि सड़क मरम्मत होने तक लोगों को प्रदूषण से निजात दिलायी जाय. बहरागोड़ा से जामशोला तक एनएच 6 होने से फसल और लोगों के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है. धरना पर भवानी शंकर नायक, प्रदीप मिश्रा, देवेश नायक, रतन लाल दुबे, सत्यवान नायक, शक्ति पदो पात्रो, देवदत उपाध्याय, बापी प्रधान, जयंत प्रधान, अनूप नायक बैठे थे.
