महतोडीह में बांस के सहारे दौड़ रही बिजली

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के महतोडीह गांव में बांस के खंभों के सहारे बिजली दौड़ रही है. इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सीमेंट के खंभों की मांग की है, परंतु काफी दिनों बाद कुछ सीमेंट के खंभे दिये गये, परंतु अब तक बिजली तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 7:20 AM
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के महतोडीह गांव में बांस के खंभों के सहारे बिजली दौड़ रही है. इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सीमेंट के खंभों की मांग की है, परंतु काफी दिनों बाद कुछ सीमेंट के खंभे दिये गये, परंतु अब तक बिजली तार उपलब्ध नहीं कराया गया है. कहीं-कहीं तार विहीन सीमेंट के खंभे गाड़कर छोड़ दिये गये हैं. बाकी जगहों पर बांस के खंभों के सहारे ही तार झूल रही है.