दिन भर एनएच-33 जाम, यात्री परेशान

घाटशिला में लगातार हो रही भारी बारिश से एनएच की स्थिति और बदतर... घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल गांव के पास खरस्वती पुल के निकट शुक्रवार की सुबह भारी वर्षा के कारण एनएच 33 की जजर्रता से दो ट्रक गड्ढे में फंस गये. इससे लगभग 17 घंटे से एनएच जाम है. इससे सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 1:54 AM

घाटशिला में लगातार हो रही भारी बारिश से एनएच की स्थिति और बदतर

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के तामुकपाल गांव के पास खरस्वती पुल के निकट शुक्रवार की सुबह भारी वर्षा के कारण एनएच 33 की जजर्रता से दो ट्रक गड्ढे में फंस गये. इससे लगभग 17 घंटे से एनएच जाम है. इससे सुबह से शाम तक वाहन मालिक और यात्री परेशान रहे.

एनएच जाम होने की सूचना पाकर एसडीओ अमित कुमार और डीएसपी शिवेंद्र पहुंचे और जाम हटाने पहुंचे. एनएच जाम होने कारण एनएच के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. ट्रक संख्या यूपी 8281 और यूपी 0469 एनएच के किनारे उभर आये गढ्ढे में फंस गये. वहीं बीच एनएम के बीच में उभर आये एक अन्य गढ्ढे में ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 33/1117 भी फंस गया.

इसके बाद एनएच दोनों तरफ से जाम हो गया. लगभग तीन बजे रात से ही एनएच जाम हो गया. रात तीन बजे से दोपहर 12 बजे तक एनएच जाम रहा. थोड़ी देर जाम हटने के कारण वाहन चालकों ने चैन की सांस ली. इसके तुरंत बाद फिर एनएच जाम हो गया. एनएच जाम होने के कारण कई वाहन घाटशिला मुख्य बाजार होकर चलने लगीं.

दोनों ओर से लगभग दो से ढाई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. एनएच के बीच में फंसे ट्रक को चालकों ने पोकलेन मंगा कर हटाया. चालकों के पास से एनएच पर उभर आये गढ्ढे में ईंट, मिट्टी डाल कर भरने का काम किया गया.

इसके बाद वाहनों का आवागमन एनएच पर शुरू हुआ. भारी वर्षा के कारण एनएच पर जगहजगह गढ्ढे उभर गये हैं. इसमें भारी वाहनों के चक्के फंसते हैं और गुल्ला टूटता है. इससे एनएच जाम हो रहा है. समाचार लिखे जाने तक एनएच जाम था.