मजदूरों ने किया काम का बहिष्कार
मुसाबनी: बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर आइआरएल के मजदूरों ने गुरुवार सुबह की पाली से डय़ूटी का बहिष्कार कर दिया. मजदूरों के डय़ूटी पर नहीं जाने से सुरदा माइंस में पानी निकासी समेत आवश्यक सेवा ठप हो गयी. जानकारी हो कि 15 दिसंबर 14 को आइसीसी के मऊभंडार स्थित जीएम कार्यालय में सुरदा […]
मुसाबनी: बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर आइआरएल के मजदूरों ने गुरुवार सुबह की पाली से डय़ूटी का बहिष्कार कर दिया. मजदूरों के डय़ूटी पर नहीं जाने से सुरदा माइंस में पानी निकासी समेत आवश्यक सेवा ठप हो गयी.
जानकारी हो कि 15 दिसंबर 14 को आइसीसी के मऊभंडार स्थित जीएम कार्यालय में सुरदा खदान में पानी निकासी समेत अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए प्रति दिन 250 मजदूरों को रोटेशन पर काम कराने का निर्णय लिया गया था. बकाये वेतन की मांग को लेकर 10 मार्च को एसडीओ की ध्यक्षता में एचसीएल के अधिकारियों ने 15 दिनों के अंदर वेतन भुगतान का भरोसा दिया था, लेकिन 15 दिन बीतने के बावजूद भुगतान नहीं हुआ.
नाराज मजूदरों ने गुरुवार को काम का बहिष्कार कर दिया. मजदूर स्वेच्छा से डय़ूटी पर नहीं गये. मजदूरों का कहना है कि जब तक बकाये भुगतान नहीं होगा काम पर नहीं जायेंगे. काम करने के बाद वेतन मांगने पर अब तक केवल आश्वासन ही मिला है. वेतन नहीं मिलने से आर्थिक परेशानी बढ़ गयी है.सुबह की पाली में कुछ मजदूरों ने हाजिरी बनवायी थी. बाद में कटवा दी और काम बहिष्कार कर दिया. दोपहर की पाली में कोई मजदूर काम पर नहीं गये. इधर पानी निकासी बंद होने से सुरदा खदान में पानी जमाव होने लगा है. पानी बढ़ने से मशीनों के डूबने की संभावना है.
