East Singhbhum News : चार सत्रों की 323 छात्राओं को मिले प्रमाण पत्र
घाटशिला : बीडीएसएल महिला कॉलेज में दीक्षांत समारोह, आठ टॉपर्स सम्मानित
घाटशिला. घाटशिला के काशिदा स्थित बीडीएसएल महिला महाविद्यालय में बुधवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ. यहां मुख्य अतिथि बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रखंड प्रमुख सुशीला टुडू, सोसायटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह और सचिव कुमार सत्यम उपस्थित थे. प्रभारी प्राचार्या पुष्पा गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. अतिथियों ने चार सत्रों की कुल 323 छात्राओं को डिग्री प्रमाण पत्र प्रदान किये. महाविद्यालय की 8 टॉपर छात्राओं को सम्मानित किया गया. इनमें गोल्ड मेडलिस्ट निकिता पाती सहित अनुप्रिया मंडल, गुलनाज परवीन, सावित्री पूर्ति, अर्चना पाल, नीमा महतो, स्मृति डे और मधुमिता मन्ना हैं.
लड़की शिक्षित होती है, तो पूरा परिवार आगे बढ़ता है : कुणाल षाड़ंगी
मुख्य अतिथि कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि बीडीएसएल महाविद्यालय ने बेटियों को शिक्षित कर समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. उन्होंने कहा कि लड़की शिक्षित होती है, तब पूरा परिवार ज्ञान व जागरुकता से आगे बढ़ता है. महिला शिक्षा समाज की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने छात्राओं को जीवन की चुनौतियों से नहीं डरने और सोशल मीडिया के अति उपयोग से सावधान रहने की नसीहत दी. छात्राएं अपनी क्षमता, रुचि और मेहनत के आधार पर आगे बढ़ें. उन्होंने कहा कि जो काम आपको पसंद हो, उसी में आगे बढ़ें तभी आप उत्कृष्ट बन सकती हैं. प्रभारी प्राचार्या पुष्पा गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय गरीब, पिछड़े और आदिवासी समुदाय की लड़कियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रहा है. पिछले वर्षों में महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम 73 प्रतिशत से 96 प्रतिशत के बीच रहा है. समारोह में गणेश मुर्मू, एसके पति, डॉ डीपी कुंडू, रूमा सीट, अरविंद घोष समेत शिक्षकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
