East Singhbhum News : हेल्थ कैंप में 250 मरीजों की हुई जांच

कई मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया

By ATUL PATHAK | November 30, 2025 11:49 PM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के दीघा स्थित रिसॉर्ट आरण्यक परिसर में रविवार को रोटरी क्लब जमशेदपुर मिड टाउन की ओर से नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने शिविर का उद्घाटन कर कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा शिविर लगने से लोगों को बड़ी राहत मिलती है. उन्होंने आरण्यक होटल के संचालक देवी प्रसाद मुखर्जी की सराहना की. शिविर में लगभग 250 मरीजों की जांच व दवा वितरण किया गया. कई मरीजों को नेत्र ऑपरेशन के लिए चिह्नित किया गया. शिविर में डॉ आरएन राय, डॉ पी सरकार, डॉ ओमप्रकाश, एसजीआइ हॉस्पिटल जमशेदपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम बिहारी शर्मा, डॉ फहजीम काजमी, डॉ नजरुल हसन, डॉ हेबिना और डॉ करण आदि मौजूद थे.

घाटशिला को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाना प्राथमिकता : सोमेश

घाटशिला. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन का सोशल वेलफेयर कमेटी नवाबकोठी की ओर से एक सादे समारोह में रविवार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में कमेटी के हाजी मो सदरुद्दीन और मो शहाबुद्दीन ने विधायक का पुष्पगुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दी. विधायक सोमेश सोरेन ने कहा कि घाटशिला को शिक्षित, उन्नत और स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में अग्रणी बनाना उनका मुख्य उद्देश्य है. पूर्व मंत्री बाबा स्व रामदास सोरेन के सपनों को पूरा करना प्राथमिकता है. सभा को नवाबकोठी के मो हबीब, नेयाज अहमद व साजिद अहमद ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है