East Singhbhum News : ट्राइबल विवि को 25 एकड़ जमीन का सीमांकन हुआ

राज्य स्तरीय टीम की उपस्थिति में डांगाटांड़ में जमीन चिह्नित

By AKASH | December 18, 2025 11:48 PM

गालूडीह.

घाटशिला की हेंदलजुड़ी पंचायत स्थित डांगाटांड़ में पंडित रघुनाथ मुर्मू जनजातीय विश्वविद्यालय निर्माण के लिए चिह्नित 35 एकड़ जमीन में गुरुवार को 25 एकड़ का सीमांकन हुआ. घाटशिला के अंचल अमीन सुरेश रजक ने सीमांकन कार्य पूरा किया. इस दौरान ट्राइबल यूनिवर्सिटी के परामर्शी स्नो फाउंटेन कंसल्टेंट के प्रतिनिधि अखिलेश सिंह और अजय प्रताप उपस्थित रहे. अंचल अमीन सुरेश रजक ने बताया कि शेष जमीन का सीमांकन बाद में किया जायेगा. मालूम हो कि हेंदलजुड़ी पंचायत के डांगाटांड़ में 30 एकड़ जमीन में ट्राइबल विश्वविद्यालय और 5 एकड़ जमीन में ट्राइबल म्यूजियम का निर्माण होना है. राज्य से पहुंची टीम ने बताया कि सीमांकन की रिपोर्ट राज्य को सौंपेंगे. इसके बाद आगे की प्रक्रिया की जायेगी. मौके पर दुलाल चंद्र हांसदा, दुर्गाचरण मुर्मू, मुखिया मिर्जा हांसदा, सोबेन मुर्मू, अशोक महतो, दुर्लभ सोरेन, सुनाराम सोरेन, देवलाल महतो, फूलचंद टुडू, सुशांत पातर, काला सरकार, गोपाल मुखर्जी, लालू हांसदा, सामू टुडू आदि उपस्थित थे.

बाबा का सपना साकार होगा : सोमेश सोरेन

विधायक सोमेश चंद्र सोरेन ने कहा कि डांगाटांड़ में ट्राइबल विवि की स्थापना बाबा रामदास सोरेन का सपना था. इसे जल्द साकार करेंगे. काम को जमीन पर उतारेंगे. जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है. नक्शा भी बन गया है. अब डीपीआर बनाकर काम जमीन पर उतारा जायेगा. घाटशिला में ट्राइबल विवि बनना यहां के लोगों के गौरव की बात है. इसके लिए लगातार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से संपर्क करते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है