East Singhbhum News : ट्रक पर हल्दी की बोरियों से 232 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

ट्रक पर हल्दी की बोरियों से 232 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार

By AKASH | May 11, 2025 11:34 PM

घाटशिला.

झाड़ग्राम (पश्चिम बंगाल) पुलिस की एक टीम ने शनिवार को गुप्त सूचना पर अभियान चलाया. झाड़ग्राम के नेतुरा चेकपोस्ट के पास चिचिड़ा-लोधाशुली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रक को रोका. झाड़ग्राम के एसडीपीओ और आइसी के नेतृत्व में ट्रक की तलाशी ली गयी. ट्रक से कच्ची हल्दी की बोरियों के बीच से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पूछताछ के बाद ट्रक चालक रमेन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, 232 किलो से अधिक गांजा बरामद हुआ है. इस घटना को लेकर झाड़ग्राम थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है