East Singhbhum News : चाकड़ी में वज्रपात से 14 वर्षीय किशोर की मौत

चाकड़ी में वज्रपात से 14 वर्षीय किशोर की मौत

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 11:33 PM

कोवाली : कोवाली थाना के चाकड़ी गांव में वज्रपात से एक 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. यह घटना शनिवार रात आठ बजे की है. मृतक किशोर का नाम कुणाल सरदार है, जो चाकड़ी गांव निवासी मनोज सरदार का पुत्र था. बारिश के समय कुणाल सरदार खाना खाकर सोने वाला था, तभी घर पर वज्रपात हो गया. घटना में वह पूरी तरह से जख्मी हो गया. परिजनों ने भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार के वाहन से तत्काल कुणाल सरदार को हाता के तारा सेवा सदन पहुंचाया. यहां गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. एमजीएम के चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. कुणाल सरदार दो भाइयों एवं एक बहन में सबसे बड़ा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है