East Singhbhum News : 11वीं बटालियन बनी चैंपियन

जादूगोड़ा. सीआरपीएफ इंटर-ऑप्स-जीसी हॉकी टूर्नामेंट का समापन

By ATUL PATHAK | December 12, 2025 11:34 PM

जादूगोड़ा.

नवल टाटा हॉकी अकादमी के सिंथेटिक हॉकी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड सेक्टर सीआरपीएफ इंटर-ऑप्स बटालियन/जीसी हॉकी टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. फाइनल मुकाबले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 11वां बटालियन ने खिताब अपने नाम किया. समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर ग्रुप सेंटर के डीआइजी रमेश कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट सीआरपीएफ कर्मियों में खेल कौशल, समर्पण, टीमवर्क और अनुशासन को बढ़ाने का बेहतरीन माध्यम है. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हॉकी खेल को बढ़ावा देना और सीआरपीएफ जवानों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए एक मंच प्रदान करना था. मुख्य अतिथि ने नवल टाटा हॉकी अकादमी के पदाधिकारी डॉ हसन इमाम (अंतरराष्ट्रीय कोच) व गुरमीत सिंह (प्रोजेक्ट डायरेक्टर) सहित पूरी टीम की सराहना की. इस मौके पर रमेश कुमार (उप महानिरीक्षक), डॉ उर्मिला गारी (उप महानिरीक्षक – चिकित्सा), नीरज कुमार (उप कमांडेंट), पवन कुमार (उप कमांडेंट), जफर आलम, तरुण बेरा, मकसूद आलम (सहायक कमांडेंट) व बड़ी संख्या में अधीनस्थ अधिकारी और जवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है