एलपीजी से लदे दो टैंकरों में टक्कर

बड़ा हादसा टला, एनएच जाम... चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के नयाग्राम के पास एनएच 33 पर दिन के करीब 11 बजे एलपीजी गैस के दो टैंकर (यूपी 17 टी 9359) और (एनएल 01 जी 8457) में टक्कर हो गयी. एक टैंकर में गैस लदा था. संयोग था कि टक्कर के कारण उक्त टैंकर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 4:42 AM

बड़ा हादसा टला, एनएच जाम

चाकुलिया : श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र के नयाग्राम के पास एनएच 33 पर दिन के करीब 11 बजे एलपीजी गैस के दो टैंकर (यूपी 17 टी 9359) और (एनएल 01 जी 8457) में टक्कर हो गयी. एक टैंकर में गैस लदा था. संयोग था कि टक्कर के कारण उक्त टैंकर से गैस लिकेज नहीं हुई. इससे बड़ा हादसा टल गया. टक्कर के बाद एनएच जाम हो गया. बताया जाता है कि एक टैंकर का चालक नशे में था. इसके कारण दोनों टैंकरों में आमने-सामने टक्कर हो गयी. दोनों टैंकरों में टक्कर होने से एनएज 33 कुछ देर तक जाम रहा. इस बीच वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. सूचना पाकर श्यामसुंदरपुर थाना की पुलिस पहुंची और एनएच को जाम मुक्त कराया.