अवैध बालू पर जीरो टॉलरेंस, बर्दाश्त नहीं की जाएगी लापरवाही : डीसी

अवैध बालू खनन पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से औचक छापेमारी कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया.

By BINAY KUMAR | December 24, 2025 11:33 PM

दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बुधवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गयी. बैठक में अवैध बालू खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कड़े निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने सभी थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परिस्थिति में अवैध बालू का परिवहन नहीं होना चाहिए. इसके लिए नियमित रूप से सघन जांच अभियान चलाकर संदिग्ध वाहनों को चिह्नित किया जाए और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. उन्होंने अवैध बालू खनन पर पूर्ण रोक लगाने के उद्देश्य से औचक छापेमारी कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. साथ ही सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में किये गए वाहन जांच की विस्तृत रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा. बैठक में अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को चेकपोस्ट की निरंतर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल अपने दायित्वों का पूरी जिम्मेदारी और सतर्कता के साथ निर्वहन करें, ताकि अवैध खनन एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके. उपायुक्त ने दो टूक कहा कि अवैध बालू खनन एवं परिवहन के विरुद्ध जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है