लकड़ी की अवैध तस्करी में प्रयुक्त वाहन दुर्घटनाग्रस्त, लकड़ी व वाहन किया जब्त
अवैध लकड़ी लेकर जा रही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. पुलिस ने सखुआ के 13 लट्ठों को जब्त कर लिया है.
रामगढ़. रामगढ़-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भालसुमर मोड़ के निकट शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद अवैध लकड़ी लेकर जा रही सफेद रंग की टाटा-407 गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. दुर्घटना के कारण गाड़ी पर लोड लकड़ियों के लट्ठे सड़क पर बिखर गए. चालक द्वारा दुर्घटना की सूचना पाकर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे लकड़ी तस्करी में लिप्त लकड़ी माफिया ने गाड़ी के चालक तथा अन्य लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को रात के अंधेरे में किसी तरह से ले जाकर भालसुमर गांव जाने वाले मार्ग में ले जाकर छिपा दिया. दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची रामगढ़ थाना की पुलिस ने बिखरे पड़े सखुआ के 13 लट्ठों को जब्त कर लिया है. जब्त लकड़ियों को ट्रैक्टर पर लोड कराकर पुलिस थाना ले आयी है. साथ ही खोजबीन के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लकड़ी तस्करी में प्रयुक्त दुर्घटनाग्रस्त टाटा-407 वाहन लावारिस अवस्था में पड़ा हुआ है. जांच के बाद पुलिस ने गाड़ी को भी जब्त कर लिया है. जब्त गाड़ी में कोई रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज नहीं है. जानकार लोग बताते हैं कि लकड़ी माफिया द्वारा उक्त वाहन को विभिन्न तरह के अवैध कामों में प्रयोग किया जाता है. उक्त वाहन में एक अंडरग्राउंड डाला भी है, जिसे एक नजर में कोई भी नहीं पकड़ सकता. ग्रामीणों के अनुसार उक्त अंडरग्राउंड डाले का उपयोग अन्य अवैध कार्यों के साथ-साथ बिहार में शराब तस्करी में किया जाता रहा है. सूत्रों की मानें तो उक्त वाहन रामगढ़ बाजार के ही एक व्यक्ति का है. क्या कहते हैं थाना प्रभारी : लकड़ी तस्करी में प्रयुक्त गाड़ी एवं लकड़ी पुलिस द्वारा जब्त की गयी है. गाड़ी के चालक एवं मालिक पर अवैध लकड़ी तस्करी करने का मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. गाड़ी के मालिक एवं ड्राइवर तथा लकड़ी के अवैध व्यापारी का पता लगाया जा रहा है. दोषियों के विरुद्ध समुचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी. – मनीष कुमार, थाना प्रभारी, रामगढ़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
