Accident : तेज रफ्तार बाइक के धक्के से महिला की मौत
सुलोचना सड़क क्रॉस कर रही थी कि अचानक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मारा दिया. इसके बाद वह सड़क पर गिर गयी. गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
दुखद. देवघर-हंसडीहा मुख्य मार्ग में कोरदाहा गांव के पास हुई घटना प्रतिनिधि, सरैयाहाट देवघर-हंसडीहा मुख्य मागर्क एनएच 133 पर कोरदाहा गांव के पास सड़क दुघर्टना में 40 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. महिला कोरदाहा गांव के ही मंटू मड़ैया की पत्नी सुलोचना देवी थी. सुलोचना सड़क क्रॉस कर रही थी कि अचानक तेज रफ्तार बाइक ने धक्का मारा दिया. इसके बाद वह सड़क पर गिर गयी. गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेंद्र यादव दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. बाइक को जब्त करते हुए शव को कब्जे में लेकर थाना ले आये. पंचनामा समेत अन्य कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी की जा रही है. ग्रामीणों ने बताया कि बाइक सवार कोठिया हाट से जमकर शराब पीकर तेजी एवं लापरवाही से बाइक चला रहा था. इस कारण घटना हुई. महिला को तीन पुत्री व एक पुत्र है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बन गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
