बासुकिनाथ मंदिर गर्भगृह में चेन चोरी करती महिला धरायी

मंदिरकर्मियों की सूचना पर जरमुंडी पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है.

By ANAND JASWAL | October 30, 2025 7:08 PM

मुगलसराय की बतायी जा रही है आरोपी महिला प्रतिनिधि, बासुकिनाथ बासुकिनाथ मंदिर में गुरुवार को अक्षय नवमी के अवसर पर उमड़ी भीड़ का उचक्कों ने लाभ उठाया. मंदिर में श्रद्धालु महिला के गले से सोने का चेन उड़ाते हुए रंगे हाथों महिला धरायी. आरोपी महिला के पास से टूटे हुए चेन के टुकड़े भी बरामद हुए हैं. आरोपी महिला मुगलसराय की रहनेवाली है. वह बार-बार अपना नाम और पता बदल रही है. मंदिरकर्मियों की सूचना पर जरमुंडी पुलिस उसे अपने साथ ले गयी है. घटना को लेकर बिहार के औरंगाबाद से आये श्रद्धालुओं के दल ने बताया कि वह अपने परिवार के महिला व पुरुष सदस्यों के साथ बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे थे. इस दौरान आरोपी महिला ने उसके परिवार के महिला सदस्य के गले से सोने का चेन उड़ा लिया. जिस महिला के गले से चेन गायब हुए उसे चेन कटने के आभास होने पर, उसने हो -हल्ला किया. पुरोहितों की मदद से मंदिर में आरोपी महिला को धर-दबोचा. मंदिर प्रबंधन को जानकारी देने के बाद जरमुंडी पुलिस के जिम्मे लगाया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है