प्रभारी मुखिया के दो अलग-अलग नाम से लाखों की निकासी
देवकी देवी नाम से 15वीं वित्त योजना से लगभग 15 लाख रुपये एवं प्रभारी मुखिया यशोदा देवी के नाम का उपयोग कर मनरेगा योजना से एक करोड़ 81 लाख से भी अधिक की निकासी की गयी है.
15वीं वित्त योजना से की गयी है निकासी, प्रमुख के आवेदन पर जांच शुरू प्रतिनिधि, सरैयाहाट कोरदाहा पंचायत में प्रभारी मुखिया के दो अलग-अलग नाम से योजनाओं में लाखों की अवैध निकासी का मामला सामने आया है. देवकी देवी नाम से 15वीं वित्त योजना से लगभग 15 लाख रुपये एवं प्रभारी मुखिया यशोदा देवी के नाम का उपयोग कर मनरेगा योजना से एक करोड़ 81 लाख से भी अधिक की निकासी की गयी है. इस संदर्भ में कुश कुमार चौधरी ने प्रखंड प्रमुख ललिता मरांडी को लिखित आवेदन देकर फर्जी निकासी के राशि को रिकवरी कराने की मांग की है. साथ ही पत्र में बताया है कि पूर्व में प्रभारी मुखिया द्वारा दो अलग-अलग नाम का प्रयोग कर अलग- अलग योजना में निकासी की गयी है, जो जांच का विषय है. प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार शानू ने बताया कि आवेदन मिला है, यह मामला उनके कार्यकाल का नहीं है. वे इसकी जांच करेंगे. वहीं बीपीओ कन्हैया लाल झा ने कहा कि प्रभारी मुखिया का यशोदा देवी ही सर्टिफिकेट नाम है. दो नाम से कैसे निकासी हुई है, यह जांच का विषय है. डिजिटल में एक ही नाम रहता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
