आधा-अधूरा ही हुआ कैराबनी-बैजनाथपुर सड़क का चौड़ीकरण
संकरे मार्ग में राहगीरों को हो रही परेशानी, छह किमी सड़क चौड़ीकरण की मांग तेज
दलाही. मसलिया प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित बैजनाथपुर से कैराबनी मोड़ तक लगभग 17 किलोमीटर लंबी है. इसमें बैजनाथपुर से गुमरो मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण कार्य पूरा हो चुका है, पर गुमरो से कैराबनी के बीच लगभग छह किलोमीटर हिस्सा अधूरा है. इस मार्ग से होकर जेरवाखिलकनाली, मोहलीडीह, गुंदलिया, रंगामटिया, दुधानी और कैराबनी मिशन जैसे कई गांवों के लोग आवागमन करते हैं. गुमरो से कैराबानी के बीच जेरवाखिलकनाली, मोहलीडीह, गुंदलिया, रंगामटिया, दुधानी व कैराबानी मिशन आदि गांव आता है. गांव के लोगों ने चौड़ीकरण की मांग जायज है. क्योंकि इन गांवों के बच्चों का पढ़ाई लिखाई के लिए कैराबनी मिशन हाइस्कूल व पिंडारी हाइस्कूल समेत पिंडारी प्लस टू विद्यालय का रोज आना-जाना लगा रहता है, जहां रास्ते में भारी वाहनों के आवागमन से साइड लेने में जोखिम हो जाता है. कभी-कभी तो बच्चे साइड देने के क्रम में गिरकर चोटिल हो जाते हैं. ग्रामीण इलाकों में वाहनों की संख्या बढ़ने से संकरी सड़कें यातायात के लिए अपर्याप्त हो गयी हैं, जिससे चौड़ीकरण की मांग बढ़ गयी है. संकरी और खराब सड़क के कारण दुर्घटनाएं होती हैं. चौड़ी और बेहतर सड़कें व्यापार और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देती हैं, जिससे इलाके का विकास होता है. क्या कहते हैं ग्रामीण सड़क का चौड़ीकरण बेहद जरूरी है. क्योंकि आये दिन वाहनों की टक्कर और दुर्घटनाएं हो रही हैं. बच्चे स्कूल जाते समय कई बार घायल हो चुके हैं, इसलिए सरकार को शेष सड़क का निर्माण जल्द पूरा करना चाहिए. गिरिधारी पंडित, जेरवा बरसात के मौसम में सड़क की स्थिति बहुत खराब हो जाती है. राहगीर और स्कूली बच्चे कीचड़ व गड्ढों से होकर गुजरते हैं. आए दिन लोग फिसलकर गिरते हैं, जिससे चोट लग जाती है और यातायात ठप हो जाता है. संजीत कुमार, रंगामटिया. भारी वाहनों के कारण सड़क जगह-जगह टूट चुकी है. अब सिंगल सड़क पर दो वाहन एक साथ नहीं निकल सकते. लोगों को घंटों रुकना पड़ता है. सरकार को जल्द चौड़ीकरण पूरा कराना चाहिए. ताकि आवागमन सुचारु हो. उमेश महतो, परबाद गुमरो से कैराबनी तक सड़क डबल हो जाने से पूरे इलाके को राहत मिलेगी. अभी संकरी सड़क पर चलना बेहद जोखिम भरा है. चौड़ी सड़क बनने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी. सरोज पंडित, जेरवा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
