मिट्टी भराई से क्वार्टरपाड़ा व कोर्ट रोड में बढ़ेगी जल निकासी की परेशानी
क्वार्टरपाड़ा व कोर्ट रोड के निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती जल निकासी समस्या और बस डिपो परिसर में निर्माणाधीन जनजातीय संग्रहालय से उत्पन्न नयी चुनौतियों को लेकर उपायुक्त को पुनः आवेदन दिया है.
बस डिपो परिसर में बन रहा ट्राइबल म्यूजियम, लोगों ने डीसी से की शिकायत संवाददाता, दुमका क्वार्टरपाड़ा व कोर्ट रोड के निवासियों ने क्षेत्र में बढ़ती जल निकासी समस्या और बस डिपो परिसर में निर्माणाधीन जनजातीय संग्रहालय से उत्पन्न नयी चुनौतियों को लेकर उपायुक्त को पुनः आवेदन दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर पुराने नाले को भरकर लगभग 10–12 फीट ऊंचाई तक मिट्टी डालकर पहुंच पथ तैयार किया जा रहा है, जिससे जल निकासी मार्ग अवरुद्ध होने का खतरा बढ़ गया है. आशंका व्यक्त की गयी है कि इसी प्रकार मिट्टी भराई जारी रही तो बरसात में पानी घरों और आसपास स्थित सरकारी कार्यालयों में प्रवेश कर सकता है. स्थानीय निवासियों के अनुसार पिछले वर्ष 31 दिसंबर को भी उन्होंने नाला और सड़क पुनर्निर्माण के लिए आवेदन दिया था. तत्कालीन उपायुक्त ने निरीक्षण और कार्रवाई का आश्वासन तो दिया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. बता दें कि क्वार्टरपाड़ा का इलाका प्रशासनिक रूप से अत्यंत संवेदनशील है. आसपास के इलाके में सर्किट हाउस, मुख्य डाकघर, दामिन इंस्पेक्टर क्वार्टर, न्यायाधीश आवास, इवीएम वेयरहाउस, पंचायती राज कार्यालय, डीआइजी कार्यालय और डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम जैसी कई महत्वपूर्ण सरकारी इकाइयां स्थित हैं. वर्षा और नाले का पानी इसी मार्ग से हिजला तक पहुंचता है, इसलिए मार्ग का अवरुद्ध होना संकट पैदा कर सकता है. लोगों का कहना है कि निर्माण स्थल पर बार-बार अनुरोध करने के बावजूद जल निकासी के लिए नाले के निर्माण या आवश्यक स्थान छोड़ने की दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया गया है. मिट्टी भराई से स्थिति पहले से अधिक चिंताजनक हो गयी है. निवासियों ने उपायुक्त से क्षेत्र का स्वयं निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त नाले और सड़क के पुनर्निर्माण के साथ-साथ संग्रहालय निर्माण स्थल पर उचित जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि प्रशासन ने समय रहते आवश्यक कार्रवाई नहीं की, तो क्षेत्र में जलजमाव, स्वास्थ्य संबंधी खतरे और नागरिक असुविधा जैसी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
