ग्रामीणों ने बंद कराया शाखा नहर का पक्कीकरण कार्य
विरोध के कारण रविवार को ढलाई कार्य बंद रहा और क्यूरिंग भी नहीं की गयी. संवेदक द्वारा कार्यालय परिसर में पोकलेन व अन्य मशीनें रखी गयी थीं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए चहारदीवारी और गेट तोड़े जाने पर लोगों ने दोनों ओर बांस बांध कर आवाजाही रोक दी.
प्राक्कलन के अनुसार कार्य नहीं होने का लगाया आरोप
प्रतिनिधि, रानीश्वरमयूराक्षी बायांतट मुख्य नहर के रांगालिया सिंचाई कार्यालय के पास रानीश्वर शाखा नहर के पक्कीकरण कार्य में घटिया बालू उपयोग किये जाने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने काम रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कार्य प्राक्कलन के अनुसार नहीं हो रहा है. विरोध के कारण रविवार को ढलाई कार्य बंद रहा और क्यूरिंग भी नहीं की गयी. संवेदक द्वारा कार्यालय परिसर में पोकलेन व अन्य मशीनें रखी गयी थीं, जिन्हें बाहर निकालने के लिए चहारदीवारी और गेट तोड़े जाने पर लोगों ने दोनों ओर बांस बांध कर आवाजाही रोक दी. साइट इंचार्ज गोपाल यादव के अनुसार शनिवार को गिराया गया. बालू बिहार के बांका से मंगाया गया था, लेकिन ग्रामीणों ने इसे घटिया बताते हुए उपयोग रोक दिया और चुड़का गाड़ दिया. बताया जा रहा है कि कुछ स्थानीय ट्रैक्टर मालिक स्थानीय स्तर से बालू सप्लाई की मांग कर रहे हैं. करीब 15 करोड़ रुपये की लागत वाले पक्कीकरण कार्य से कई गांवों के किसानों को सिंचाई सुविधा मिलने की उम्मीद है. ग्रामीणों की मांग है कि कार्य प्राक्कलन के अनुसार ही कराया जाये.
कोट
कुछ लोगों द्वारा नहर पक्कीकरण कार्य रोका गया है. नहर पक्कीकरण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाया जाना है. ताकि कार्य में गुणवत्तापूर्ण बरकरार रहे. शिकायत की जांच की जायेगी. घटिया सामग्री नहीं लगाने दिया जायेगा.रवींद्र मुर्मू, एइ, सिंचाई अवर प्रमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
